Best 130+ Life Quotes In Hindi | बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी

 

Best 130+ Life Quotes In Hindi  | बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी



दोस्तों , जीवन बहुमूल्य है। ये हमे ईश्वर को दिया हुआ अनमोल उपहार है। हमे अपने जीवन को सुखी मन से तथा  प्रसन होकर व्यतीत करना चाहिए । जीवन में चाहे कैसी भी परिस्तितियां या मुसीबतें आये हमें सदैव ही शांत तथा सकरात्मक सोच रखने का प्रयास करना चाहिए। 



ज़िन्दगी में उत्तर -चढ़ाव तो लगा ही रहता है, इसी को तो हम जीवन कहते है। जीवन में सफ़लता  पाने के लिए तीन बातों का ध्यानआवश्यक रखियेगा विफ़ल होने से कभी घबराइए मत, हर असफलता जीवन मे कुछ ना कुछ सिखाती है ,आप स्वयम पर विश्वास करो अगर आप किसी काम को पूरी लगन और परिश्रम से करते है और साथ ही धैर्य बनाये रखते है तो आप जीवन मे एक ना एक दिन अवश्य सफ़ल होते है । 



हम मनुष्यो अगर जीवन मे सकारात्मक विचार रखे तो हमारे लिए जीवन मे कुछ असंभव नहीं है। जीवन के बारे में कुछ बेहतरीन विचार हैं जिन्हें हम इस पोस्ट मे आपके साथ साझा  कर रहे हैं | तो चलिये Life Quotes in hindi में कुछ अच्छे प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, reality life quotes in hindi,  और truth of Life quotes in hindi  को पढ़ते है ! इन प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी विचारो को पढ़कर आपका जीवन के प्रति नज़रिया बदल जाएगा। 


Read:https://penpaperwritings.blogspot.com/50-best-hindi-shayari.html


आज हम आपके लिए एक लेख लेकर आए जिसमे आप  130 + Life Quotes In Hindi और reality life quotes in hindi पढ़ सकते है । हम आपके लिए लाइफ पर हिंदी सुविचार और  प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी quotes का संग्रह लाये है । हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे Best Life Quotes in Hindi, लाइफ कोट्स इन हिंदी, Reality life quotes in Hindi, Heart touching life Quotes in Hindi, पढ़ सकते है तथा आप यह लेख अपने मित्रो के साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के द्वारा शेयर कर सकते हैं। Hindi Quotes और लाइफ कोट्स इन हिंदी, एक ऐसा माध्यम है, जिन्हें इस्तेमाल कर के आप अपने शब्दों को भावनाओं मैं प्रकट कर सकते हैं। पाठकों  हमारे सुविचार हिंदी कोट्स, Reality life quotes in Hindi, Heart touching life Quote in Hindi, heart touching life quotes in hindi,आपको सुविचार हिंदी कोट्स अच्छे लगे हो तो अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ शेयर करना ना भूले। 




Read https://penpaperwritings.blogspot.com/50 best-love-Shayari-in-Hindi-love




Life is lovely. It also has issues that people should courageously face. Happiness and grief are the two opposite sides of the coin. Life is full of moments of happiness and joy. We have brought a collection of 130+ Life Quotes In Hindi for you. You can share these Life Quotes and Reality life quotes in Hindi With your friends and family and set them as your WhatsApp status. 


 

We hope you like these- reality life quotes in Hindi, Heart Touching life quotes in Hindi, positive reality life quotes in Hindi, meaningful reality life quotes in Hindi, and life status in Hindi.


Read https://penpaperwritings.blogspot.com/2023/04/top-50-sad-shayari-in-hindi.html



 130+ Life Quotes In Hindi  | बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी




सुविचार हिंदी कोट्स

मेहनत करो 

किस्मत अपने आप अच्छी हो जाएगी। 



जीवन का दूसरा नाम ही संघर्स है। 



जो संघर्ष और धैर्य से चलता है 

वो जीवन मे बड़ा ज़रूर बनता है। 



प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

भाग्य के भरोसे बैठने वालो 

का वक़्त कभी नहीं बदलता।




जीवन मे आने वाला हर एक पल 

एक उम्मीद और अवसर लेकर आता है। 




ज़िन्दगी को इतना खुलकर जीना 

की जब लो आखिरी साँस ज़िन्दगी की 

तो पछतावा ना हो, 

की ज़िन्दगी यु ही कट गई । 




Reality Life Quotes in Hindi 

किस्मत भी बदल जाएगी 

ज़िन्दगी की डोर अपने हाथो मे तो लो

अपने हर दुःख दर्द के लिए 

नसीब को कोसना बंद करो। 




तुम जिस दिन समय की कीमत समझ लोगे 

उस दिन ज़िन्दगी की अहमियत समझ लोगे। 




जो कामयाबी के बाद भी 

मिट्टी से जुड़ा रहता है 

वो ज़िन्दगी मे कभी

मुँह के बल गिरा नहीं करता है।  




जीवन मे अपने आपको इतना सफ़ल बनाओ 

की तुम सबके लिए एक प्रेरणा बन जाओ।



नसीब भी बदल जाता है 

बार -बार कोशिश करने से।




सुविचार हिंदी कोट्स

लोग भी बदलते है ,

समय भी बदलता है 

ये दुनिया है जनाब 

यहाँ सब ऐसे ही चलता है।



जब -जब आपका मन करे 

हार मान के बैठ जाने का 

तब-तब  याद कर लेना उन सारे ताने 

देने वालो को 

जो कहते थे अक्सर तुमसे नहीं हो पायेगा। 



जीवन मे अपने आपको इतना सफ़ल बनाओ 

की तुम सबके लिए एक प्रेरणा बन जाओ। 



फैसला आपका ही होता है 

की जीवन को सही वक़्त आने का

 इंतज़ार करते हुए बिताना है  

या वक़्त को भी अपना मोहताज बनाना है।  




कभी तकलीफ नहीं होती है उसे 

जो खुद के सिवाय किसी से उम्मीद नहीं रखता 

और खुद से ज़यादा किसी पर यकीन नहीं करता। 



प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

सपने देखने से मत डरो 

जो सपने देखने की क्षमता रखता है 

वो एक दिन सपने जीने के लायक भी बनता है।




ज़िन्दगी मे समय जब बहुत ख़राब आता है 

खून के रिश्ते कितने अपने होते है 

इसकी पहचान करा के जाता है।  




ज़िन्दगी मे और कुछ नहीं 

तो बस इतना करना 

किसी का अच्छा ना कर सको 

तो किसी का बुरा भी ना करना। 




 Meaningful Reality Life Quotes in Hindi

अक्सर अपने से लगने वाले चेहरों 

का भी मुखौटा उतर जाता है

जब ज़िन्दगी मे वक़्त बुरा आता है। 






ये सच है ज़िन्दगी मे सबका अपना -अपना नसीब होता है 

कोई अमीर तो कोई गरीब बन कर पैदा होता है 

पर ये भी तो सच है की ज़िन्दगी

उसी नसीब को बदलने का एक मौका भी होता है। 




ऊपर वाले ने यूँही नहीं भेजा 

होगा ज़मीन पर तुझे 

कोई बड़ा मकसद तो ज़िन्दगी का तेरी भी होगा। 




ये ज़िन्दगी है 

ये दुःख -दर्द भी देगी ,परीक्षा भी लेगी 

मुश्किल परिस्थियां भी लाएगी 

लेकिन अगर आप 

अपने कर्मो को ईमानदारी से करते रहोगे 

तो ये एक दिन  कामयाबी लेकर भी आएगी।  




उनका भी धन्यवाद करना 

सफलता प्राप्त करने के बाद 

जिन्होंने गरीबी मैं आपका 

साथ छोड़ दिया था। 




Heart Touching Life Quotes in Hindi

आपको जो आज संघर्ष करना पड़ रहा है 

कल यही देखकर लोग आपको अपना आदर्श मानेंगे।  




ये असल ज़िन्दगी है 

यहाँ मुफ्त मे कुछ नहीं मिलता 

यहाँ लोग मदद नहीं करते आपके लिए 

एहसान करते है अपने नाम के लिए ।   





आत्मविश्वास आवश्यक है

जीवन मे कुछ बनने के लिए 

अति आत्मविश्वास आ जाए तो,

एक पल लगता है 

सब ख़तम करने के लिए। 



सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ

ये जो ज़िन्दगी तुम्हें बार -बार हार दिखा रही है 

ये तुम्हें कामयाब होने के बाद याद रखने वाले 

सबक सीखा रही है। 




ज़िन्दगी ,एक या दो नहीं

कई मौके देती है 

पर देती उन्ही को है 

जो कोशिश करते रहते है। 




जिनको नहीं पता होता मतलब 

संतुस्टी का 

कम लगता है उसे 

सुख , धन दौलत और सम्मान 

हमेशा।




Life Status in Hindi 

वक़्त अच्छा तब ही आता है 

जब आप लाने की कोशिश करते हो। 




ना नाम से , ना उपनाम से 

ना ज़ात ,ना धर्म से 

जगह मिलती है इन्सान को 

इतिहास मे उसके कर्म से। 




ख़ून -पसीना बहा कर 

हर मुश्किल से लड़ कर मुझे 

जीतना है ज़िन्दगी मे

अभी तो बस शुरुआत की है 

अभी तो और नाम कमाना है मुझे। 




मौत तो एक दिन आना तय है 

पर जीवन के हर पल को जीना है 

या बस ज़िन्दगी को कट जाने देना  है 

ये आपके हाथ मे होता है। 




सलाह सबकी लो 

सबकी दी हुई सीख का सम्मान करो 

पर जीवन मे क्या करना है

ये निश्चय तुम स्वयम से करो। 




सुविचार इन हिंदी

बड़ी-बड़ी बातें करने से

नहीं बदलती है औकात 

कामयाब होने के लिए 

मेहनत करनी पड़ती है। 




बिन चुनौती के जी 

जाये वो ज़िन्दगी ही क्या है 

थोड़ी मुश्किल हो जब ज़िन्दगी 

मे तभी ज़िन्दगी का मज़ा है। 




तुम्हारे सामने पूरी ज़िन्दगी पड़ी है 

एक हार का दुःख मनाने मे जीवन बिता दो 

या एक बार जीतने के लिए पूरा जीवन लगा दो। 




जीवन मे विजय वही प्राप्त करता है 

जो सत्य को साथ लेकर चलता है। 




हर कठिन परिस्तिथि से उभर जाता है वो 

जो समय से जायदा 

अपने कर्मो पर विश्वास करता है। 




Best Life Quotes in Hindi 

ज़िन्दगी मे ज़िंदा लाश बन कर नहीं 

ज़िंदादिल इंसान बन कर जियो। 




इंसान सब यही छोड़ जाता है 

लेकिन “मैं-मैं” में ज़िन्दगी बिताता है। 




हम सबकी ज़िन्दगी अलग-अलग होती 

है ,लेकिन ज़िन्दगी कीमती सबकी होती है। 




अपने ख़ुशी और गम बहुत सोच कर बाटना 

किसी से भी 

कोई मुस्कुराता चेहरा , दिल मे इर्शय रखता है 

कोई दुःख देख कर ,हस्ता मन ही मन है। 




तुम किसी के लिए कर सको तो

खुश हो जाना ये सोच कर 

ऊपर वाले ने तुम्हे इस लायक बना दिया है 

की तुम भी कर सकते हो किसी की मदद। 




Reality Life Quotes in Hindi 

जिसके मन मे हर परिस्थति मे 

दीप जलता रहता है 

वो दुःख -दर्द ,पीड़ा, मे भी 

मुस्कुराया करता है। 




जो दूसरे के साथ छल-कपट 

और चालाकी से उनका फायदा उठाते है 

वो जीवन के अंत मे बहुत पछताते है। 




रास्ता मुश्किल हो , या बहुत दूर जाना पड़े 

रोड़े कितने भी , चाहे रस्ते मे मिले 




पर अगर तुम चलते-चले

बिन रुके , बिन थमे  

तो एक दिन मंज़िल तुम्हे 

 खुद आके गले मिले।




 भरोसा सोच -समझ कर करना 

किसी पर भी 

पता नहीं कंधे पे हाथ 

रखने वाला साथ देने आया 

है या धक्का देने।




Heart Touching Life Quotes in Hindi

जो खुद की मेहनत पर यकीन करता है  

उसकी नियति और नसीब रब अच्छा कर देता है। 




आज के ज़माने मे ज़रूरत से ही रिश्ते बनते है 

और ज़रूरत ख़तम होते है अनजान बन जाते है। 




आज के दौर मे 

ज़िन्दगी का एक सच याद रखो 

जो जैसा व्यव्हार करे आपके साथ ,

आप भी उसके साथ वैसा ही व्यव्हार रखो। 




सब कहते है दुनिया ख़राब है 

लेकिन कोई अपनी कमी नहीं गिनता

अगर खुद से शुरुआत करे हम 

तो ये संसार भी बन जायेगा अच्छा। 




जो बुरे वक़्त मे साथ नहीं थे 

आप उन्हें भी माफ़ कर दो 

अगर वो उस वक़्त साथ दे देते 

तो शायद आप आज कामयाब नहीं होते। 




Reality Life Quotes in Hindi 

ना “क़ाश” से बिता कल वापस आएगा 

ना “काश” से भविष्य बदल जायेगा 

ज़िन्दगी आज मे है 

तू जी ले इसको , वरना पछताता रह जायेगा। 




ज़िन्दगी मे संतुलन मे देता है 

ऊपर वाला सब कुछ 

चाहे ख़ुशी हो या गम

कभी थोड़ा ज्यादा , कभी थोड़ा कम। 




ज़िन्दगी मे बहुत गम , तन्हाई ,टूटने 

के बाद जब कोई जुड़ता है 

फिर लाख वक़्त या मुसीबत आये वो 

नहीं टूटता है। 




अगर कभी ज़िन्दगी मे 

लगे तुम्हे अब कोई वजह 

नहीं बची है ज़िन्दगी जीने की

एक बार याद कर लेना उस 

पल को ,जिसमे तुमने किसी ऐसे 

को देखकर सोचा था 

“कम से कम मेरी ज़िन्दगी है इनसे 

अच्छी” 




असल ज़िन्दगी मे तो 

वक़्त और हालत, उम्र तय करते है 

मैंने 8 साल के बच्चे को भी 

बचपन बेचते हुए देखा है 

सड़क किनारे पे। 





प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

ज़िन्दगी मे हमेशा 

“मीठा बोलने वालो” और 

“अपनों” से सावधान रहे। 




सुख मे अपना संघर्ष ना भूलना 

दुःख मे उम्मीद और धैर्य ना छोड़ना। 




ज़िन्दगी है ,थोड़ा वक़्त तो दो 

ये ज़ख़्म भी भर जायेगा 

अच्छा वक़्त भी जल्द ही आएगा। 




दुनिया है 

यहाँ अच्छे -बुरे दोनों लोग मिले 

और कोई और नहीं ये वही लोग 

है जो हमारा वक़्त देख कर बदले। 




जो अपने दिल मे सबके लिए 

क्षमा और प्रेम रखता है  

ईश्वर उसे अपने दिल में रखता है।




Reality Life Quotes in Hindi 


भगवान सिर्फ आपको बनाता है 

बाकी आज , कल , भविष्य ,नसीब 

बनाने की कलम वो आपके हाथ 

मे थमाता है। 




प्रेरणा और सकारत्मकता 

से भरा हुआ इंसान 

जीवन मे किसी भी कठिनाई 

से नहीं डरता 

वो तब तक करता है संघर्ष 

जब तक कुछ बड़ा नहीं करता। 





हमारी दुनिया मे इज़्ज़त 

पत्थर का माकन बनाने वाले को मिलती है 

माकन को घर बनाने वाले को नहीं। 




बस कहने को दौर और वक़्त 

बदला है 

वरना खाने के टेबल पर आज 

भी तारीफ कमाने वाले की ही होती है। 




ज़िन्दगी   

कभी -कभी हमें गलत लोगो से मिलवा देती है   

ताकि हम सही इंसान की पहचान करना सीख ले। 




Life Quotes in Hindi 


सपना हमेशा औकात के 

बाहर का देखना 

ताकि जब पूरा हो 

तो जलने वालो की जले  

और सपना पूरा करने से डरने 

वालो की हिम्मत भड़े। 




जिन्हे मिलती है दौलत 

अचानक से ज़िन्दगी मे 

वो घमंड मे बड़ा ऊचा उड़ते है 

जो खुद बनते है ज़िन्दगी मे 

वो अक्सर जुड़े रहते है ज़मीन से 

और सम्मान से सबसे बातें करते है । 






ख्वाइशे और शौक तो सबके होते है 

बस ज़िम्मेदारिया ज्यादा बड़ी होती है। 





अपने जीवन मे इतना संघर्स तो 

कर ही लेना 

की आपके संघर्ष पर एक किताब लिखी जा सके। 




जो ज़िन्दगी मे एक बार अकेले रहना सीख लेता है 

वो ज़िन्दगी भर कभी अकेला नहीं पड़ता है।





Meaningful Reality Life Quotes in Hindi


समझौता करना पड़ता है 

ज़िन्दगी मे कभी -कभी 

क्युकी किसी को भी सब कुछ नहीं 

मिलता हकीकत है यही ।




धोखा , घमंड ,छल , फरेब ,मीठी छुरी 

बनके मारे 

तुमसे ज्यादा गलत नहीं कोई 

दूजो को ऐसे पहचाने। 




दस्तूर बदल गया है साहब दुनिया का 

आज रिश्ते-नाते माया के लिए निभाए जाते है

और “मोह दौलत से किया जाता है” 




ज़िन्दगी मे माँ-बाप और 

ईश्वर के शिवा कोई अपना नहीं होता। 




ज़िन्दगी मे अपने सगे खून 

के रिश्ते साथ छोड़ कर चले जाते है 

और लोग परायो से उम्मीद लगाए 

ज़िन्दगी बिताते है।




सुविचार इन हिंदी

“कोई बात नहीं” के पीछे हज़ार अन कही 

बाते होती है 

“एक खामोसी” के पीछे हज़ार सोर होते है 

“एक मुस्कराहट” के पीछे हज़ार गम होते है

बस समझने वाले ज़रा कम होते है। 




ज़िन्दगी बहुत छोटी है 

खुद की गलतियों से सीखने के लिए 

दुसरो की गलतियों से सीख लो 

जीवन मे कुछ बनने के लिए।  




सामान्य से असाधारण बनने 

तक का सफर वो पूरा नहीं 

कर पाता हैं 

जो परिस्थियों से हार कर 

बीच सफ़र में बैठ नहीं जाते हैं। 




आप गरीब पैदा हुए 

ये ना आपकी गलती है 

ना आपका कर्म है 

पर अगर आप गरीब मरते है 

तो निश्चित ही ये आपके 

कर्मो के फल है , कोई गलती नहीं। 




जो उम्मीद की ऊँगली थामे रहते है 

एक दिन कामयाबी भी उनके साथ आ कर 

खड़ी हो जाती है। 




Life Quotes in Hindi 

कुछ जख्म वक़्त के साथ भर जाते हैं  

और कुछ जख्म वक़्त के साथ उभर जाते हैं। 




आज ज़माना “ज़रूरत” का है 

वो दशक तो कब का गुज़र गया 

जहा परायो मे भी अपनापन हुआ 

करता था। 




अपने जीवन मे 

“संघर्ष” और “सफलता”

दोनों मे शांति रखना 

गुरुर अगर आ जाये तो 

इंसान सफल होकर भी हार जाता है। 





जो आज कामयाब है वो 

भी कभी आम इंसान थे 

तो आप आज से शुरू करो 

एक दिन कामयाब ज़रूर बनोगे। 




वक़्त 

वक़्त वो ताकत है जो 

गरीब को भी अमीर बना देता है 

और रहिस को भी 

आम बना देता है।





Heart Touching life quotes in Hindi


पैसों से नहीं खरीद सकते तुम 

बचपन , बीते हुए पल और 

वो गुज़र गए जो अपने बीते हुए कल में। 




आपका नाम आपके कर्मो से 

बनता है , उपनामो से नहीं। 




आज बुरा था 

शायद कल अच्छा होगा 

कल नहीं तो ,परसो अच्छा होगा 

और अगर परसो भी नहीं तो 

क्या हुआ ?मेरे जीवन मे , 

एक दिन ज़रूर सब अच्छा होगा। 




जो लोग भले होते है 

वो मर कर भी ज़िंदा रहते है 

लोगो के दिल मे 

और जो लोग बुरे होते है 

उनका होना ना होना 

कहा मायने रखता है किसी के कल मे। 





पछतावा उन्हें ज्यादा होता है 

जो कोशिश ही नहीं करते 

हार जाने वाले तो फिर भी  

बहुत कुछ सीखा दिया करते है।




Reality Life Quotes in Hindi 


लोग आपके जन्म और 

मृत्यु मे साथ आते है 

बाकी सारा जीवन तो 

आप अकेले अपने दम पर ही बिताते हैं। 




जीवन मे हर परिस्थिति का 

सामना थोड़ा मुस्कुरा कर करना 

उससे परिस्थिति बदलेगी तो नहीं 

पर वो मुश्किल थोड़ी आसान लगने लगेगी। 




हमेशा ज़िन्दगी से शिकायत नहीं 

कभी -कभी धन्यवाद भी किया करो 

देखो तुम्हे दिया है जो ज़िन्दगी ने 

कई वही माँगा करते है ज़िन्दगी से। 




ज़िन्दगी मे इतने लायक तो ज़रूर 

बन जाना की 

किसी के भी आगे हाथ ना फैलाना पड़े । 



































Comments

Popular posts from this blog

horror story-short story in Hindi

Best 50+ Hindi shayari| Shayari in hindi

A love story in Hindi- red rose