“स्नेह”- मां बेटी के रिश्ते की कहानी
“स्नेह”- मां बेटी की कहानी नमस्कार पाठयकों, ये तो हम सभी जानते है मां बेटी का रिश्ता कितना खास होता है।इसलिए हम आज आप आप सभी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में मां बेटी के खट्टे -मीठे रिश्ते पर एक कहानी ले कर आये है। हम आशा करते है की आपको ये हिंदी कहानी अच्छी लगे। Read: https://penpaperwritings.blogspot.com/2023/02/50best-love-shayari-in-hindi-love.html रूह , रूह उठ जा बेटा , सुबह के 7 बजने को है-मां की आवाज़ से मेरी नीद खुली। इससे पहले की में कुछ भी बोलती मां कमरे में मेरी चाय ले के आ गई ,और मुस्कुराते हुए बोली पता है मुझे तेरी ये सुबह की चाय की आदत क्या कहते हो तुमलोग इसको ,मैने मां के हाथ से चाय का कप लेते हुए बोला बेड टी। हां -हां तेरी बेड टी, कहकर मां कमरे से निकल गई और मेरे लिए नाश्ता तैयार करने लगी। मुझे भुक नहीं है मां, इससे आगे की मै कुछ बोलती, वहां से मां की आवाज़ आई वो तो मुझे पता होगा ना तुझे भूक़ है या नहीं, अब जा जा कर जल्दी से तैयार हो जा वरना लेट हो जाएगी कहते हुए मां फ़िर अपने काम में लग गई।...